उत्तराखंड :गंगा दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क, हरिद्वार में तीन दिन भारी वाहनों की होगी नो एंट्री

गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रूट डायवर्जन को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है। नौ जून से लेकर 11 जून तक जिले में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री कर दी जाएगी।

इस साल नौ जून को गंगा दशहरा स्नान पर्व है। अगले दिन निर्जला एकादशी है। इन दोनों स्नान पर्वों के साथ ही वीकेंड पर शनिवार और रविवार की भारी भीड़ उमड़नी तय है। इसलिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पहले से ही अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाई और आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि आठ जून को पुलिस मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कर दी जाएगी। दोपहर बाद यातायात का दबाव होने पर भारी वाहन भी हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। स्नान पर्व संपन्न होने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा।

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा प्लान
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर व इमलीखेड़ा, भगवानपुर हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली, बस को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जाएगा। छोटे चौपहिया वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, रोडीवेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पंतद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा। ये सभी पार्किंग के भरने की स्थिति में वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा। रोडीबेलवाला, पंतद्वीप पार्किंग भरने पर दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नगला इमरती रुड़की हाईवे से डायवर्ट कर लक्सर जगजीतपुर बूढ़ी माता तिराहा से बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

इमलीखेड़ा, धनौरी, बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाई ओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक बुढीमाता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा। दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में मंगलौर से वाहनों को डायवर्ट कर भगवानपुर. छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जाएगा। नजीबाबाद, बिजनौर की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर नीलधारा गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक व हनुमान मंदिर तिराहे से चीला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।

देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले स्नानार्थियों के वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा व मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को जयराम मोड़ से डायवर्ट कर चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा। देहरादून से हरिद्वार होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में देहरादून जनपद से समन्वय स्थापित कर बिहारीगढ, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में ऋषिकेश की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश कंट्रोल से समन्वय स्थापित कर नटराज चौक ऋषिकेश डायवर्ट कर देहरादून, बिहारीगढ, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471