तुर्की : भारतीय यात्रियों के लिए हटाए कोविड संबंधी यात्रा प्रतिबंध, विज्ञापन कंपनी ने मांगी माफी,

तुर्की के पर्यटन बोर्ड ने सोमवार को कहा कि देश में आने वाले भारतीय यात्रियों के लिए कोविड संबंधी सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। तुर्की ने इस साल रिकॉर्ड संख्या में भारतीय पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई है। अभी तक भारतीय यात्रियों को तुर्की जाने के लिए वैक्सीन प्रमाणपत्र या आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जमा करानी होती थी। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, अब भारतीय यात्रियों को कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र, बीमारी से ठीक होने का प्रमाण पत्र या निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है।

विवादास्पद विज्ञापनों के लिए कंपनी ने मांगी माफी
सामूहिक दुष्कर्म के विचार को कथित रूप से बढ़ावा देने वाले दो अरुचिकर विज्ञापनों के खिलाफ पूरे देश में फैले गुस्से और सरकार द्वारा इन विज्ञापनों पर रोक लगाए जाने के बाद लेयर शॉट ने इन विज्ञापनों के लिए माफी मांगी है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि सभी मीडिया घरानों को 4 जून से इन विज्ञापनों का प्रसारण रोकने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि कंपनी ने कहा कि सभी आवश्यक मंजूरी हासिल करने के बाद ही इनका प्रसारण किया गया था। कंपनी ने कहा कि महिलाओं के शील भंग या अन्य किसी प्रकार की संस्कृति को बढ़ावा देना इन विज्ञापनों का उद्देश्य नहीं था।

एनसीएम अधिनियम के प्रावधान को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक  आयोग (एनसीएम) अधिनियम के प्रावधान को चुनौती दी गई। साथ ही अदालत से केंद्र को ‘अल्पसंख्यक’ को परिभाषित करने व उनकी पहचान के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित करने का निर्देश देने की मांग की गई। याचिकाकर्ता वाराणसी निवासी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने एनसीएम अधिनियम की धारा 2(सी) की वैधता को चुनौती दी है।

रिश्वतखोरी में दो जीएसटी और एक कस्टम अधीक्षक गिरफ्तार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत के दो अलग-अलग मामलों में दो जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) अधीक्षकों और कस्टम विभाग के एक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एक बयान में कहा कि दो अधीक्षक बेल्लारी के शिकायतकर्ता से 80,000 की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। इनके निवास और कार्यालय परिसरों पर छापे मारे गए। इन्हें मंगलवार को बंगलूरू की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ओडिशा में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षु जख्मी 
ओडिशा के बिरसाल हवाई पट्टी के पास सोमवार को पायलट प्रशिक्षण संगठन जीएटीआई का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में प्रशिक्षु पायलट को चोटें आई हैं। प्रशिक्षु पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। नागर डीजीसीए ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। ओडिशा के ढेंकनाल शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर बिरसाल हवाई पट्टी पर उतरते वक्त विमान रनवे से उतर गया था।

डोमिनिकन रिपब्लिक में केंद्रीय मंत्री को दोस्त ने मारी कई गोलियां
डोमिनिकन रिपब्लिक के पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन कैबिनेट मंत्री ओरलांडो जॉर्ज मेरा को उनके बचपन के दोस्त मिगुएल क्रूज ने उनके दफ्तर में घुसकर कई गोलियां मारीं। इससे उनकी मौत हो गई। वारदात का कारण अभी पता नहीं चला है। राष्ट्रपति लुईस एबिनाडेर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने हत्या पर शोक व्यक्त किया।

ब्रिटिश महारानी के हीरक जयंती जश्न में अरुणिमा ने मोहा मन
ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ के सिंहासन संभालने की हीरक जयंती पर मनाए गए चार दिनी जश्न के अंतिम दिन मशहूर भारतीय नर्तकी और कोरियोग्राफर अरुणिमा कुमार ने अपनी टीम के साथ भारतीय शास्त्रीय नृत्य कुचिपुड़ी पेश किया। दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार की बेटी अरुणिमा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एनएलसी) की स्नातक हैं। उन्होंने नृत्य, संगीत व कठपुतलियों के जरिये महारानी की जीवनगाथा ‘राज्य-शास्वत है’ को कोरियोग्राफ किया।

नेपाल में रविवार को नहीं होगी छुट्टी, हफ्ते में छह दिन काम
नेपाल सरकार ने करीब एक माह पहले निर्णय लिया था कि देश के कार्यालयों में शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। इस फैसले को वापस ले लिया गया है। सोमवार दोपहर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि रविवार को अवकाश नहीं दिया जाएगा। इससे कार्यालयों में सप्ताह में कार्यदिवस दोबारा छह हो जाएंगे। वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा ने बताया, फैसला 15 जून से लागू होगा।

प्याज खरीद को बढ़ाकर चार लाख टन तक करेगा नेफेड
किसानों को राहत देने के लिए नेफेड इस बार प्याज खरीद  के लक्ष्य को बढ़ाकर चार लाख टन कर सकता है। अभी यह लक्ष्य 2.5 लाख टन है, जिसमें 52,000 लाख टन प्याज की खरीद हो चुकी है। नेफेड के निदेशक अशोक ठाकुर ने कहा कि  देशभर की मंडियों में लागत से भी कम कीमत पर प्याज बिक रही है। इससे प्याज किसानों को नुकसान हो रहा है। सरकार किसानों का दर्द समझती है, इसलिए सरकारी खरीद को बढ़ाया जा रहा है।
 उन्होंने कहा, इस बार प्याज उत्पादन तीन करोड़ टन होने का अनुमान है। पिछली बार यह 2.65 करोड़ टन पैदावार हुई थी। ऐसे में  बंपर पैदावार को देखते हुए ही नेफेड खरीद बढ़ा रहा है। नेफेड 11 से 12 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीद रहा है, जो 18 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।

14 राज्यों को तीसरी मासिक किस्त जारी
वित्त मंत्रालय ने 14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की तीसरी मासिक किस्त सोमवार को जारी कर दी। 15वें वित्त आयोग ने 2022-23 के लिए राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 86,201 करोड़ देने की सिफारिश की है। राज्यों में उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464