
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को लेकर निशाना साधा। जैन और उनके करीबियों के यहां से 2.80 करोड़ नकद और 133 सोने के सिक्के मिलने पर भाजपा नेता ने सीएम से सवाल किया कि क्या वह इस बरामदगी के बाद अब भी सत्येंद्र जैन को निर्दोष मानते हैं?
ईरानी ने कहा कि उन्होंने एक जून को करीब 12.30 बजे केजरीवाल से दस सवाल पूछे थे। 11वां सवाल था कि क्या केजरीवाल अभी सोचते हैं कि सत्येंद्र जैन ने चोरी नहीं की? क्या वह मानते हैं कि सत्येंद्र जैन के पास कोई कालाधन नहीं है? क्या वह मानते हैं कि जैन निर्दोष हैं? आज 8 जून है और उन्हें उनके किसी सवाल का जवाब नहीं मिला है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जैन और उनके करीबियों के आवासों से मिली नकदी और 1.80 किलो सोने का जिक्र कर केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि इन बरामदगी के बाद भी केजरीवाल सत्येंद्र जैन को निर्दोष मानते हैं क्या?
उन्होंने याद दिलाया कि केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने खुद दस्तावेज जांचें हैं और पूछा कि क्या उन्होंने जैन द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में नकदी रखने को भी जांचा था या नहीं? क्या उन्होंने इतनी बड़ा मात्रा में सोने को गैरकानूनी प्रॉपर्टी के तौर पर रखने को जांचा था?
उन्होंने यह भी पूछा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को जांचा था जिसमें हाईकोर्ट ने फर्जी कंपनियों और हवाला ऑपरेटरों की मदद से 16 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही थी। एजेंसी
संजय सिंह ने किया सत्येंद्र का बचाव
आप के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ईडी की छापामारी मामले में केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोपों की झड़ी लगाई। उन्होंने कहा कि ईडी के छापा में सत्येंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला है। उनको बदनाम करने की साजिश कामयाब नहीं होगी। ऐसा लगता है कि ईडी की कार्रवाई प्रायोजित है और ईडी भाजपा के दफ्तर से चल रही है।
बुधवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद ने कहा कि 8 साल पुराने मामले में सत्येंद्र जैन से सात बार पूछताछ हो चुकी है और कुछ नहीं निकला। भाजपाई बगैर सिर-पैर के आरोप लगा रहे हैं और अलग-अलग मुद्दों से देश का ध्यान हटाने के लिए रोज नया ड्रामा लेकर आ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन वही व्यक्ति हैं, जिनकी तारीफ उपराष्ट्रपति बेंकैया नायडू ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री रहते हुए की थी। सत्येंद्र जैन 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल को 150 करोड़ रुपये में बनाया था।