चंडीगढ़ :चंडीगढ़ कांग्रेस भी सोमवार को सेक्टर-18 स्थित ईडी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना देगी

ED

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस देकर तलब करने के विरोध में हरियाणा कांग्रेस 13 जून को विरोध प्रदर्शन करेगी। चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सेक्टर-18 स्थित प्रवर्तन निदेशालय तक रोष मार्च निकाला जाएगा और निदेशालय का घेराव किया जाएगा।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बीजेपी पर ईडी और अन्य संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से कांग्रेस शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नाजायज तौर पर परेशान किया जा रहा है। 

सरकार के दबाव में ईडी की ओर से राहुल गांधी को झूठे केस में फंसाकर 13 जून को तलब किया गया है। परंतु देश व प्रदेश के कांग्रेसी इन गीदड़ धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उदयभान ने कहा कि समस्त कांग्रेसजन देश के लोकतंत्र की हत्या करने वाली भाजपा सरकार का डटकर मुकाबला करेंगे। वो न डरेंगे और न ही झुकेंगे। 

ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का धरना आज
चंडीगढ़ कांग्रेस भी सोमवार को सेक्टर-18 स्थित ईडी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना देगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी को 13 जून को ईडी कार्यालय में आने के लिए अनुचित समन जारी किया गया है। धरना सुबह शुरू होगा और राहुल गांधी के ईडी कार्यालय के अंदर रहने तक धरना जारी रहेगा। इस संबंध में कांग्रेस के नेताओं और प्रमुख कार्यकर्ताओं की रविवार को कांग्रेस भवन में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने की। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, तीन जिला कांग्रेस कमेटियों, महिला कांग्रेस, सेवा दल, युवा कांग्रेस और पार्टी के प्रकोष्ठ शामिल थे। 

कानून व्यवस्था पर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी भाजपा: अश्वनी शर्मा
पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पंजाब की बिगड़ी कानून-व्यवस्था और राज्य में रोजाना हो रही हत्याओं को लेकर भगवंत मान सरकार को नींद से जगाने के लिए समूचे पंजाब में जिला-स्तर पर रोष-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। शर्मा ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से अपराधियों एवं गैंगस्टर रोजाना हत्याएं, लूटपाट, डकैतियां, गोली-बारी की घटनाएं कर रहे हैं और सरकार व पुलिस-प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है। मान सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पंजाब में 13 जून सोमवार को जिला-स्तर पर धरने-प्रदर्शन करेंगे। शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को इन प्रदर्शनों में बढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464