रूस में ओमिक्रॉन का एक नया सब वैरिएंट मिला है, जो अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है। बीए.4 ओमिक्रॉन के अब तक पाए गए सब-वेरिएंट के मुकाबले अधिक खतरनाक है

रूस में ओमिक्रॉन का एक नया सब वैरिएंट मिला है, जो अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है। बीए.4 ओमिक्रॉन के अब तक पाए गए सब-वेरिएंट के मुकाबले अधिक खतरनाक है। रूस में स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

रोस्पोट्रेबनादजोर में सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर एपिडेमियोलॉजी में जीनोम रिसर्च के प्रमुख कामिल खफीजोव के मुताबिक, दो राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं ने बीए.4 सबलाइन के वायरल जीनोम का पता लगाया गया है।

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने मई में चेतावनी दी थी कि जिन देशों में टीकाकरण की दर कम है, वहां ओमिक्रॉन के बीए.4 और बीए.5 सब-वेरिएंट्स के मामले अधिक संख्या में देखने को मिल रहे हैं, जबकि बीए.2 की उपस्थिति दुनिया के कई हिस्सों में दर्ज हुई है। 

कामिल खफीजोव ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए काम कर रहे इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसीओजी) ने भारत में ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट बीए.4 और बीए.5 के संक्रमण की पुष्टि की थी। 

जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान तमिलनाडु की एक 19 वर्षीय युवती में भारत के पहले बीए.4 सब-वेरिएंट का पता चला था, वहीं तेलंगाना के एक 80 वर्षीय पुरुष में पहले बीए.5 का मामला सामने आया था। विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना के नए सब-वेरिएंट मूल ओमिक्रॉन स्ट्रेन बीए.2 की तुलना में अधिक गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं, हालांकि म्यूटेशन के साथ इनकी संक्रामक दर जरूर अधिक बनी हुई है।

चीन : 6158 क्वारंटीन, 275 नए मरीज चीन में 24 घंटों में सामने आए
चीन की राजधानी बीजिंग के एक बार में आए 166 लोग कोविड संक्रमित मिले हैं। बार में फूटे इस कोविड बम से निपटने के लिए संक्रमितों के संपर्क में आए 6,158 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कुल 275 नए कोविड संक्रमित सामने आए। इनमें से 134 बिना लक्षण वाले और 141 लक्षण वाले मरीज थे। इससे एक दिन पहले 210 मामले पाए गए थे।

चाओयांग में सबकी जांच के आदेश
बीजिंग के चाओयांग जिले के सैनलीतूं इलाके के हेवन सुपरमार्केट बार से फैले संक्रमण को काबू करने के लिए शहर के प्रशासन ने पूरे जिले की आबादी की तीन बार कोविड जांच का फैसला किया किया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 166 में से 145 लोग बार में गए थे, जबकि बाकी उनके संपर्क में आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464