बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जम्मू से पहला जत्था रवाना, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

Baba Barfani Jammu

आधार शिविर भगवती नगर से आज तड़के बम-बम भोले के जयघोष के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहला जत्था रवाना बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए रवाना हो गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुबह मंत्रोच्चार के बीच जत्थे को रवाना किया। यह जत्था कल सुबह पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट से आधिकारिक तौर पर पहले जत्थे के रूप में पवित्र गुफा के लिए प्रस्थान करेगा। कोविड महामारी के कारण दो साल बाद हो रही श्री अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए देशभर से आए शिवभक्तों में भारी उत्साह है।

देशभर से हजारों शिवभक्तों के जम्मू पहुंचने से पूरा माहौल भक्तिमय बना गया है। भीषण गरमी और उमस के बावजूद भक्तों में भारी उत्साह है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन हाल शालामार में सैकड़ों तीर्थ यात्रियों का तत्काल पंजीकरण किया गया। इसी तरह श्री राम मंदिर पुरानी मंडी में भी सैकड़ों साधु संतों का तत्काल पंजीकरण किया गया। जम्मू से पहले जत्थे में तीर्थ यात्रियों के साथ साधु संत भी रवाना होंगे।

श्री राम मंदिर के अलावा गीता भवन परेड में भी साधु संतों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम से तीर्थ यात्रियों को टोकन जारी किए जा रहे हैं, जिसमें समय और तिथि के मुताबिक तत्काल पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। आधार शिविर भगवती नगर जम्मू में मंगलवार देर शाम तक 1600 से अधिक यात्री पहुंच चुके थे, जिससे यात्रियों की एंट्री बंद कर दी गई थी। अन्य यात्रियों को आसपास के आवास स्थलों में ठहराया जा रहा है। जो यात्री निजी वाहनों से पहुंचे हैं या आधार शिविर से बाहर हैं वे बुधवार सुबह पहले जत्थे से जुड़ेंगे।

यात्रियों की सहूलियत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार शिविर के आसपास के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। इस बीच उपराज्यपाल ने जम्मू से श्री अमरनाथ यात्री निवास चंद्रकोट रामबन को शुरू किया। इस साल रिकॉर्ड यात्रा को ध्यान में रखते हुए आवास क्षमता को दोगुना किया गया है। जम्मू और चंद्रकोट के अलावा श्रीनगर में भी आपात स्थिति में सैकड़ों यात्रियों को ठहराया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *