पंजाब :बाइक चोर ने रंगदारी गिरोह का खोला राज, पुलिस ने छह को दबोचा, हथियार और नकदी बरामद

एक बाइक चोर ने रंगदारी मांगने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया। इसके बाद सीआईए वन व टू और थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने गिरोह के सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें समराला निवासी लखबीर सिंह, बरनाला निवासी लवप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, सतनाम सिंह, सुभम, साहनेवाल निवासी दिलप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ गोला को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक लखबीर सिंह को बीते दिनों चोरी के मोटरसाइकिल के मामले में गिरफ्तार किया था।

उससे जब पूछताछ की गई तो इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। इस तरह से अन्य आरोपी भी शिकंजे में आ गए। इन आरोपियों से चार पिस्तौल, पांच मैगजीन, 26 कारतूस, रंगदारी के एक लाख रुपये, एक मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और दो वाईफाई डोंगल मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक बड़ी ही सूझबूझ से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा व थाना एसएचओ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विदेश में बैठे तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के संपर्क में यह गिरोह है, जो लोगों को धमकी देकर फिरौती मांगते हैं। इस गिरोह का एक अन्य साथी बरनाला निवासी अर्शदीप सिंह है, जो फिरोजपुर जेल में बंद है। मामले में उसकी भी शामिल होना पाया गया है।

पुलिस का कहना है कि उससे भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि विदेश में बैठे तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के संपर्क में ये आरोपी हैं। ये लोगों को फोन कर रंगदारी मांगते थे। साथ ही अन्य चोरी व स्नैचिंग की वारदातें करते थे।

पुलिस जब चोरी हुए मोटरसाइकिल की तफ्तीश कर रही तो इनकी जानकारी मिली। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से गिरोह को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे अन्य वारदातों के मामले सुलझने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471