
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का कहना है कि मुस्लिम समाज को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का सामने आकर विरोध करना चाहिए। उदयपुर में शनिवार को हुई अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा है कि कुछ बुद्धिजीवियों ने इसकी निंदा की है, लेकिन ऐसी घटनाएं न समाज हित में हैं और न ही देशहित में हैं। इसका सबको मिलकर विरोध करना आवश्यक है।
हिंदू विरोध कर रहा है
आंबेकर ने कहा- उदयपुर में जो नृशंस हत्या हुई, वह अत्यंत निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। प्रतिक्रिया देने के लिए लोकतांत्रिक मार्ग है। सभ्य समाज इस प्रकार की घटना की निंदा ही करता है। हिंदू समाज शांतिपूर्ण, संवैधानिक तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। मुस्लिम समाज से भी उम्मीद है कि ऐसी घटना की निंदा करे।
2 साल में रखा एक लाख शाखाओं का टारगेट
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आंबेकर ने बताया कि कोरोना के कारण दो साल से RSS का प्रशिक्षण वर्ग बंद था। देशभर में 40 वर्ष से कम आयु के कार्यकर्ताओं और 40 साल से ऊपर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। देश में एक साल में 21,904 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। 56 हजार से अधिक शाखाएं चल रही हैं। अब आगामी दो सालों में एक लाख से अधिक शाखाओं का लक्ष्य रखा गया है।
स्टार्ट अप के लिए RSS की मुहिम
आंबेकर ने कहा- भारत के युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग स्टार्टअप शुरू करें, जिससे देश आर्थिक रूप से मजबूत हो। हमने स्वावलंबी भारत अभियान चला रखा है। चार हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। ये कार्यकर्ता स्वावलंबी भारत अभियान के तहत लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।