
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया भर में मंकीपॉक्स के 14,000 मामलों की पुष्टि की है। वहीं मंकीपॉक्स से अफ्रीका में पांच लोगों की मौत हुई हैं। इसकी जानकारी डब्ल्यूएचओ के महासचिव टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने बुधवार को दी।
डब्ल्यूएचओ ने कहा, हालांकि सभी मौतें अफ्रीका में हुई हैं और यह वह क्षेत्र है जहां ऐतिहासिक रूप से मंकीपॉक्स का प्रकोप पाया गया है। गुरुवार को, डब्ल्यूएचओ एक समिति की दूसरी बैठक बुलाएगा जो यह तय करेगी कि क्या प्रकोप अंतरराष्ट्रीय चिंता (पीएचईआईसी) का विषय है।
तेजी से पैर फैला रहा मंकीपॉक्स
15 जुलाई को डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर में मंकीपॉक्स संक्रमण के 11634 मामलों की पुष्टि की थी। गुरुवार को यह आंकड़ा 14 हजार तक पहुंच गया है। इस तरह चार दिनों में संक्रमण के तकरीबन ढाई हजार मामले सामने आए हैं। असल में अभी तक अमेरिका, कनाड़ा में मंकीपॉक्स संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया के 75 से अधिक देशों में अभी तक मंकीपॉक्स संक्रमण रिपोर्ट हो चुका है।