भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। त्रिपुरा सीएम ने लिखा, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है। मैं अभी बिल्कुल फिट हूं और कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। लोगों से अनुरोध है, जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो जरूरी सावधानी जरूर बरतें।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 17,278 मामले सामने आए और 26 मरीजों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि बीते दिन देश में 15,281 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। बीते दिन देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 1,971 बढ़ गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 44 हजार 293 हो गई है। मंगलवार को देश में कोरोना के 20,557 नए केस मिले थे और 40 मरीजों की मौत हो गई थी।
9 राज्यों में बेकाबू हो रहा कोरोना
देश के 9 राज्यों केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में हाई पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट करने वाले सभी जिलों में आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
बंगाल और पंजाब में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा
अगर राज्यों में कोरोना की स्थिति की बात करें तो बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 2,325 नए मामले सामने आए जबकि 7 मरीजों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.58% हो गया है। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। बीते दिन यहां कोरोना के 2,455 नए केस मिले, वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 15.37% दर्ज किया गया है। पंजाब में 457 नए केस मिले और एक भी मौत नहीं हुई, यहां पॉजिटिविटी रेट 16.48% रहा। तमिलनाडु में 2,116 नए मरीज मिले और दिल्ली में 686 नए मरीज सामने आए। गनीमत यह रही कि बीते दिन दोनों राज्यों में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।