
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 649 नए मामले मिले हैं व एक मरीज की मौत हुई है। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 4.06 फीसदी बनी हुई है। वहीं, 592 मरीजों ने कोरोना को हराया है।
स्वास्थ्य विभाग ने बीते एक दिन में कोरोना के 15,974 टेस्ट किए हैं। होम आइसोलेशन में 1,454 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 130 है। इसमें से आईसीयू में 31, ऑक्सीजन पर 27 व वेंटिलेटर पर छह मरीज भर्ती हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 2,209 है व कंटेनमेंट जोन 186 हैं। बीते 24 घंटे में 28,435 लोगों ने टीके की खुराक ली है।