
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इकबाल मिर्ची मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और पूर्व केंद्रीय उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने पटेल के वर्ली स्थित सीजे हाउस की चार मंजिलों को कुर्क किया है। इस मामले में पटेल से अक्टूबर 2019 में भी पूछताछ की जा चुकी है। यह पूछताछ 12 घंटे से अधिक समय तक चली थी।
पटेल और उनके परिवार की एक कंपनी ने सीजे हाउस बनाया था। जिस प्लॉट पर यह जमीन बनी थी, बह इकबाल मिर्ची की थी। इमारत में दो मंजिल इकबाल मिर्ची के परिवार के सदस्यों को दिए गए थे। दुबई और ब्रिटेन में मिर्ची की संपत्तियों को भी ED कुर्क कर चुकी है।