ICSE 12th Result 2022: ट्राइसिटी में लड़कियां छाईं, मेडिकल स्ट्रीम में आकांक्षा ने किया टॉप

icse

आईसीएसई की ओर से रविवार को 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया। चंडीगढ़ के स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाईस्कूल की छात्रा महक और वाईपीएस मोहाली की आफरीन कौर ने 97 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से नॉन मेडिकल में ट्राइसिटी टॉप किया है। ह्यूमैनिटिज में 98.50 प्रतिशत अंक लेकर स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाईस्कूल की छात्रा अमृत सिंह ने ट्राइसिटी में पहला स्थान हासिल किया है। 

कॉमर्स स्ट्रीम में वाईपीएस स्कूल मोहाली की छात्रा शुभरीत कौर ने 96.75 प्रतिशत अंक लेकर ट्राइसिटी में पहला स्थान पाया है। वहीं वाईपीएस स्कूल मोहाली की छात्रा आकांक्षा मालगे ने 95.75 प्रतिशत लेकर मेडिकल स्ट्रीम में ट्राइसिटी टॉपर रहीं। उधर, वाईपीएस स्कूल मोहाली के छात्र आदर्श प्रताप सिंह ढांडा ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 98.25 प्रतिशत अंक लेकर ट्राइसिटी में दूसरे स्थान पर रहे।

हेल्थ इकोनॉमिक्स में कॅरिअर बनाना चाहती हैं महक
नॉन मेडिकल में 97 फीसदी अंक लेने वाली स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाईस्कूल की छात्रा महक हेल्थ इकोनॉमिस्ट बनना चाहती हैं। वह चंडीगढ़ के सेक्टर-24 में रहती हैं। महक ने 500 में से 480 अंक लिए हैं। बारहवीं में गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, फिजिक्स और अंग्रेजी उनका विषय था। महक ने बताया कि वह परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करती थीं। परीक्षा का कभी तनाव नहीं लिया। संगीत सुनना, पेंटिंग, डांस करने के अलावा बैडमिंटन और स्वीमिंग में रुचि रखती हैं। पढ़ाई के बीच समय निकाल कर शहर में पेंटिंग एग्जीबिशन में भी हिस्सा लिया। उनके पिता डॉ. राजेश विजयवर्गीय पीजीआई में कॉर्डियोलॉजिस्ट और माता डॉ. अनुपम विजयवर्गीय पंजाब यूनिवर्सिटी में पैथोलॉजिस्ट हैं। महक ने बताया कि हेल्थ इकोनॉमिस्ट विषय पर भारत में कम कोर्स हैं, इसलिए यूएसए की यूनिवर्सिटियों के लिए आवेदन किए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464