UK PM Race: ऋषि सुनक-लिज ट्रस की बहस के बीच में बेहोश हुई एंकर,

Studio

ब्रिटेन में अगले प्रधानमंत्री बनने के दावेदार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लिज ट्रस (Liz Truss) के बीच 24 घंटे में दूसरी लाइव टीवी बहस के लाइव प्रदर्शन के दौरान एंकर बेहोश होकर गिर गई। एंकर केट मैक्केन (Kate McCann) अचानक हिल गईं और चौंकते हुए दोनों हाथ चेहरे पर लगाते हुए कहा, ओ माई गॉड। केट के गिरने के बाद बहस कुछ देर के लिए रुकी रही और फिर दूसरे एंकर ने इस लाइव डिबेट को पूरा कराया।

सन और टॉक टीवी (Sun and Talk TV) की ओर से आयोजित डिबेट को पत्रकार केट मैक्केन (Kate McCann) के होस्ट करते वक्त दोनों दावेदारों में ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा और कर कटौती के मुद्दों पर तीखी बहस चल रही थी। तभी लिज ट्रस ने रूस और राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) के बारे में कुछ बोला लेकिन तभी मैक्केन बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब वह स्वस्थ हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। इस बीच कुछ देर बहस बंद करना पड़ी। बाद में अन्य होस्ट इयान कॉलिन्स ने दोबारा बहस शुरू कराई। 

पोडियम छोड़ एंकर की तरफ भागे ऋषि
इस डिबेट के आयोजक द सन ने खबर दी है कि जैसे ही एंकर केट मैक्केन नीचे गिरीं, ऋषि सुनक भी पोडियम छोड़ उनकी ओर भागे। वह लाइव शो के दौरान ही सब कुछ छोड़ मैक्केन की मदद करना चाहते थे। द सन ने कैमरे की निगाह से परे जो कुछ हुआ उसे रिपोर्ट करते हुए बताया कि मैक्केन के बेहोश होते ही सुनक उनकी तरफ दौ़े और घुटने पर झुकते हुए वह देखने लगे कि एंकर ठीक हैं या नहीं। इस दौरान लिज ट्रस भी सुनक के साथ रहीं। इस बीच, मेडिकल सलाह पर दर्शकों से माफी मांगते हुए डिबेट आधे घंटे तक रोक दी गई। 

दोबारा जल्द डिबेट की आशा करता हूं : सुनक
इस घटना के करीब 45 मिनट बाद ऋषि सुनक ने मैक्केन को टैग करते हुए ट्वीट किया- अच्छी खबर है कि आप पहले से ठीक हो रही हैं। यह एक बहुत अच्छी बहस थी और मैं जल्द ही आपके द्वारा फिर से डिबेट करने की आशा करता हूं।

टैक्स व अन्य मुद्दों पर भिड़े सुनक-ट्रस
पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनाक और विदेश मंत्री लिज ट्रस इस लाइव डिबेट में एक दूसरे से टैक्स के मुद्दे पर भिड़ रहे थे। यह इस चुनाव में मतभेद का मुख्य मुद्दा है। सुनक ने लिज ट्रस की टैक्स घटाने की योजना को नैतिक तौर पर गलत बताया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लोग यह समझ सकते हैं कि कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता। यह जरूरी है कि हम आगामी पीढ़ी के लिए कुछ छोड़कर जाएं, मैं उन्हें अपना बिल चुकाने को कहना नहीं चाहूंगा।

हम टैक्स नहीं बढ़ाएंगे
वहीं 47 साल की लिज ट्रस का कहना है कि यह गलत है कि फिलहाल हम पिछले 70 सालों में देश में सबसे अधिक टैक्स के भार से दबे हुए हैं। मुझे भरोसा है कि जनता हमें अपने घोषणा पत्र का वादा बरकरार रखते देखना चाहेगी कि हम टैक्स नहीं बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471