Route Diversion : आगरा-दिल्ली हाईवे पर दो दिन नहीं चलेंगे भारी वाहन,

आगरा में सावन माह के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर मेला लगता है। इसको देखते हुए रविवार शाम चार बजे से मंगलवार सुबह कार्यक्रम समाप्ति तक हाईवे पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। गुरुद्वारा गुरु का ताल से लेकर सिकंदरा मंडी तक वाहन नहीं चलेंगे। भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी। वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा। शहर में भी नो एंट्री नहीं खुलेगी।

गैर जनपद का डायवर्जन

  • दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन रिफाइनरी टाउनशिप चौराहा से डायवर्ट कर गोकुल बैराज, यमुना एक्सप्रेसवे से निकलेंगे।
  • हाथरस से आने वाले वाहन सिकंदराराऊ, मथुरा की ओर भेजा जाएगा।
  • फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले ट्रक, ट्रेलर, कैंटर, छोटी गाड़ी कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।
  • मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन दक्षिण बाईपास, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर मार्ग, इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
  • फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन कुबेरपुर कट, इनर रिंग रोड, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर चौराहा से जाएंगे।
  • हाथरस की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन, जिनको फिरोजाबाद जाना है। वह खंदौली से मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर से एनएच 19 होकर जाएंगे।
  • जलेसर (एटा) से आगरा की ओर आने वाले समस्त वाहन मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर, खंदौली होकर जाएंगे।
  • ग्वालियर से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेस वे से जाएंगे।
  • ग्वालियर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर होकर जाएंगे।
  • ग्वालियर से जलेसर (एटा) की तरफ जाने वाले वाहन रोहता नहर, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे।
  • जयपुर से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास, ग्राम बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।
  • जयपुर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, गांव बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड से एत्मादपुर होकर जाएंगे।
  • जयपुर से जलेसर (एटा)की तरफ जाने वाले वाहन महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, गांव बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे।
  • जयपुर से ग्वालियर और मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
  • फतेहाबाद रोड, ग्वालियर, जयपुर, मथुरा जाने वाले भारी वाहन तोरा चौकी से एकता चौकी, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर चौराहा, दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
  • शमसाबाद से ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहन इरादत नगर से सैंया होकर जाएंगे।
  • शमसाबाद से जयपुर, मथुरा की ओर जाने वाले वाहन इरादत नगर से सैंया, दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
  • रोहता नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, एनएच 19, रुनकता से लेकर कुबेरपुर कट, एत्मादपुर, खंदौली, रामबाग, तोरा चौकी, एकता चौकी, मलपुरा एवं अन्य मार्गों से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।

आंतरिक डायवर्जन

  • सिकंदरा सब्जी मंडी से गुरुद्वारा गुरु का ताल के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • कारगिल तिराहे से सिकंदरा तिराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • कैलाश मोड़ से कैलाश मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • भावना टावर तिराहे से आरओबी होकर गुरुद्वारा गुुरु का ताल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • आईएसबीटी के सामने हाईवे एवं सर्विस रोड गुरुद्वारा सिकंदरा की ओर जाने वाले वाहनों को बैरियर लगा कर रोका जाएगा।
  • गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा सब्जी मंडी तक एनएच 19 से जुड़ने वाले सभी मार्गों से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन कारगिल तिराहा से पश्चिम पुरी चौकी चौराहा से शास्त्री पुरम एवं यूपीएसआईडीसी मार्ग होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को बोदला चौराहा, मारुति स्टेट चौराहा, से बिचपुरी रोड से शास्त्री पुरम एवं यूपीएसआईडीसी मार्ग से शास्त्रीपुरम रेलेवे ओवर ब्रिज होकर एनएच 19 होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

मंदिरों के आसपास भी डायवर्जन

  • एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से पृथ्वीनाथ मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक भोगीपुरा चौराहा से पृथ्वीनाथ फाटक के मध्य समस्त प्रकार के वाहनाें का आवागमन प्रतिबंधित रहेंगा।
  • एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से रावली मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक स्टेट बैंक तिराहा पर थाना रकाबगंज पुलिस द्वारा बैरियर लगा कर वाहनों को रोक रोक कर निकाला जाएगा।
  • एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से राजेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक स्टेट बैंक तिराहा पर थाना रकाबगंज पुलिस द्वारा बैरियर लगा कर वाहनों को रोक रोक कर निकाला जाएगा।
  • एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से बल्केश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक थाना कलमा नगर पुलिस द्वारा बैरियर लगा कर यातायात प्रबंधंन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471