
भीमकुंड गंगा पुल की अप्रोच रोड पर तीसरे दिन गंगा के जलस्तर ने जमकर तबाही मचाई। पीडब्ल्यूडी विभाग ने अप्रोच रोड को दुरुस्त करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए थे। सोमवार शाम भी सभी वादे धराशायी हो गए। रविवार और सोमवार को दिन में कटान रोकने के लिए मजदूरों द्वारा लगाई गईं सैकड़ों बल्लियां पानी के एक ही झटके में उखड़कर बह गईं। वहां खड़े आसपास के सैकड़ों लोग देखते रह गए।
गंगा के कटान को रोककर अप्रोच रोड को दुरुस्त करने के लिए लगाए गए मजदूर पानी के भीषण कटान के सामने बेबस नजर आए। गंगा ने तीसरे दिन पुल की अप्रोच रोड पर जमकर कहर बरपाया और कई मीटर की अप्रोच रोड भरभराकर गंगा में समाती रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अप्रोच रोड का लगातार गंगा में गिरने का सिलसिला जारी है। जिसे देखकर हम सब भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि अगर अप्रोच रोड का और हिस्सा टूटा तो गांव बधवा खेड़ी भी संकट में आ जाएगा।