
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2202 नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बीते एक दिन में कोरोना के 18596 टेस्ट किए हैं। इनमें से 11.84 फीसदी मरीज संक्रमित मिले। चार मरीजों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि 1660 रोगी स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 3587 है। वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 405 पर पहुंच गया है। भर्ती मरीजों में आईसीयू में 119, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 99 और वेंटिलेटर पर 12 मरीज भर्ती हैं। 14008 लोगों ने टीके की खुराक ली है। सक्रिय मरीजों की संख्या 6175 और कंटेनमेंट जोन 197 हैं।
अब रविवार को भी लगवा सकेंगे टीका
अब रविवार को भी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर टीके की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में परिवार कल्याण निदेशालय की ओर से आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सभी चिकित्सा अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधिकारियों को जारी हुआ है। परिवार कल्याण निदेशालय की निदेशक डा. वंदना बग्गा ने आदेश में कहा है कि सभी संबंधित पक्ष अपने इलाकों में रविवार को भी टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके तहत एहतियाती खुराक लगवाई जा सकेगी। वहीं, इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों को तैनाती किया जाएगा व उन्हें मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए कहा है।