EXCLUSIVE:-देहरादून में सुरक्षा में सेंध! प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से ठीक पहले दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार — हिंदू युवक और कारपेंटर को झांसे में लेकर रची साजिश

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे से ठीक पहले राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को हिला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पहले धर्म परिवर्तन का नाटक किया, फिर भारतीय युवकों से शादी कर देश में घुसपैठ कर ली। दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार महिलाओं की पहचान स्वाति उपाध्याय उर्फ मरियम (मूल निवासी सोन बुनिया, बरगुना, बांग्लादेश) और शिवली अख्तर उर्फ जाली उर्फ सना (निवासी हाजीबारी, रसूलपुर, जिला कुमिल्ला, बांग्लादेश) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया और लंबे समय से यहां रह रही थीं।

प्रधानमंत्री मोदी के 09 नवंबर को एफआरआई में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह में शामिल होने से पहले, एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर शहरभर में संदिग्धों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पटेलनगर पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम ने संस्कृति लोक कॉलोनी में छापेमारी की और दोनों संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि स्वाति उर्फ मरियम ने खुद को हिंदू बताकर एक टैक्सी चालक धर्मवीर से शादी की और उसका नाम बदलकर “स्वाति उपाध्याय” रख लिया। शादी के बाद दोनों देहरादून आकर बस गए, जिससे उसे भारत में स्थायी रूप से रहने का आधार मिल गया। यहां तक कि उनकी एक साल की बेटी भी है।

वहीं शिवली उर्फ सना ने सहारनपुर के एक कारपेंटर सलमान को अपने झांसे में लिया। खुद को “मॉल की कर्मचारी” बताकर उसने उससे शादी कर ली। अब दोनों के 10 माह का बच्चा है।

दोनों महिलाओं के मोबाइल फोन से बांग्लादेशी पहचान पत्र और कई संदिग्ध डिजिटल दस्तावेज मिले हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इनका किस नेटवर्क से संबंध है और कितने और लोग भारत में अवैध रूप से सक्रिय हैं

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में भी देहरादून से 07 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और कई को डिपोर्ट किया गया है। दोनों गिरफ्तार महिलाओं को भी विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमे के बाद बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

🔴 मुख्य बिंदु:

  • पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
  • अवैध रूप से भारत में रह रही थीं, भारतीय युवकों से की शादी
  • फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में छिपी थीं
  • दोनों के पास से बांग्लादेशी आईडी कार्ड बरामद
  • विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, डिपोर्ट की कार्रवाई जारी

#DehradunNews, #BangladeshiArrested, #ModiVisit, #SecurityAlert, #UttarakhandPolice, #IllegalImmigration, #DehradunCrime, #BangladeshiWomen, #NationalSecurity, #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471