
देहरादून — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी रविवार को प्रस्तावित दौरे को लेकर इंटरनेट मीडिया पर फैलाई गई एक भ्रामक और फर्जी खबर के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के लेटरहेड पर जारी एक फर्जी पत्र तेजी से वायरल हुआ था। इस पत्र में यह दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से अतिरिक्त अंक (ग्रेस मार्क्स) दिए जाएंगे। वायरल पत्र को देखने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे कूटरचित (फर्जी) करार देते हुए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सुभाषित गोस्वामी ने थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर स्पष्ट किया कि उनके संस्थान की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है और यह पूरी तरह मनगढ़ंत व झूठा है।
इस मामले में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति या समूह भ्रामक जानकारी या फर्जी समाचार प्रसारित न कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर रही है जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश में लगे हैं।
एसएसपी ने जनता से भी अपील की कि —
“किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें। बिना प्रमाण के किसी भी भ्रामक या अपुष्ट जानकारी को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित या प्रचारित करना दंडनीय अपराध है।”
🔹 मुख्य बिंदु:
- प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- फर्जी पत्र में छात्रों को रैली में शामिल होने पर अधिक अंक देने की बात
- यूनिवर्सिटी ने बताया पत्र पूरी तरह झूठा और कूटरचित
- पुलिस सोशल मीडिया पर रख रही कड़ी नजर
#DehradunNews, #PMModiVisit, #FakeNewsAlert, #UttarakhandPolice, #DevbhoomiUniversity, #DehradunUpdate, #StopFakeNews, #DehradunCrimeNews, #FactCheck, #ModiInDehradun,