Chandigarh: चंडीगढ़ सेक्टर 35 में लगे चार वाटर एटीएम, पांच रुपये में मिलेगा एक लीटर शुद्ध जल

water

चंडीगढ़ सेक्टर-35 में शनिवार को स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए गए चार वाटर एटीएम का क्षेत्रीय पार्षद प्रेमलता ने उद्घाटन किया। इन वाटर एटीएम से पांच रुपये में एक लीटर शुद्ध जल मिलेगा। इस मौके पर मौजूद चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा ने बताया कि पंजाब एंड सिंध बैंक के सहयोग से वाटर एटीएम लगाए गए हैं। 

प्रत्येक वाटर एटीएम की कीमत पर लगभग 5.25 लाख रुपये है। इसमें सिविल कार्य पर लगभग दो लाख रुपये की लागत आई है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि बीआईएस मानकों के अनुसार वाटर एटीएम से 14543 लीटर पानी लोगों को मिलेगा। यह सुविधा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

इस दर पर मिलेगा पानी

1 रुपये में 300 एमएल
3 रुपये 500 एमएल
5 रुपये में 1000 एमएल
20 रुपये में 5000 एमएल
35 रुपये में 20000 एमएल

कार्ड स्कैन कर या सिक्का डालकर ले सकते हैं पानी

चीफ इंजीनियर ने बताया कि वाटर एटीएम ठंडे पानी (गर्मियों के दौरान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ पानी) के प्रावधान से लैस है। उपयोगकर्ता कार्ड को स्कैन कर या सेंसर पर सिक्का डालकर पानी ले सकते हैं। प्रत्येक वाटर एटीएम की भंडारण क्षमता 500 लीटर है। जिसे वाटर एटीएम के साथ 1000 लीटर की जल भंडारण टैंक उपलब्ध कराकर बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *