
साइबराबाद पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप मार्केट बॉक्स से लोगों को लूटने वाले साइबर गिरोह के और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पीडीडीयू नगर से मास्टरमाइंड अभिषेक जैन व उसके सहयोगी कृष्ण कुमार को बुधवार को पकड़ा गया था।इनके पास से पुलिस ने 9.81 करोड़ रुपये भी जब्त किए थे।
साइबराबाद पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने सोमवार को बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड अभिषेक के दो साथियों पवन कुमार प्रजापत और आकाश रॉय को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। तेलंगाना निवासी ने 27.90 लाख रुपये की ठगी की पुलिस में शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
चार लाख कमाए, फिर गंवाते गए
शिकायतकर्ता ने सबसे पहले मार्केट बॉक्स एप पर 9999 रुपये का निवेश किया और सारे पैसे गंवा दिए। इसके बाद उसने 10 लाख रुपये और डाले, उसे 14.9 लाख रुपये मिले। उसका लालच बढ़ा तो 62.6 लाख निवेश किए। इस बार उसे 34.7 लाख ही मिले। 27.90 लाख गंवाने के बाद समझ पाया कि उसके साथ ठगी हो रही है।