UK Home Secretary: भारतवंशी Suella Braverman बनी ब्रिटेन की नई गृह मंत्री,

Suella

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मंगलवार को लिज ट्रस को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। ट्रस ने बोरिस जानसन का स्थान लिया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्रस ने अपनी कैबिनेट का गठन किया। उन्होंने भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री बनाया है। सुएला ने भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल का स्थान लिया है जो बोरिस जानसन की सरकार में गृह मंत्री थीं। ट्रस ने घाना मूल के क्वासी क्वार्टेगो को वित्त मंत्री बनाया है। ब्रेवरमैन एक बौद्ध हैं जो नियमित रूप से लंदन बौद्ध केंद्र में जाती हैं और उन्होंने भगवान बुद्ध के कथनों के ‘धम्मपद’ ग्रंथ पर संसद में पद की शपथ ली थी।

पूर्व में ऋषि सुनक थे वित्त मंत्री

पूर्व की जानसन सरकार में भारतीय मूल के ऋषि सुनक वित्त मंत्री थे। ट्रस सरकार में फिलहाल सुनक को जगह नहीं मिली है। क्वासी के माता-पिता 1960 के आसपास घाना से ब्रिटेन आए थे। वह ब्रिटेन के पहले अश्वेत वित्त मंत्री हैं। जेम्स क्लेवर्ली विदेश मंत्री बने हैं। वह भी ब्रिटेन के पहले अश्वेत विदेश मंत्री हैं। उनकी मां सिएरा लियोन की अश्वेत और पिता श्वेत थे।

शीर्ष चार पदों पर सिर्फ महिलाएं

ट्रस ने थेरेसा काफी को उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है। यह पहला मौका है जब ब्रिटेन की सरकार में शीर्ष चार पदों पर किसी श्वेत पुरुष को जगह नहीं मिली है। बोरिस जानसन ने मंगलवार को महारानी को इस्तीफा सौंपा। इसके बाद ट्रस (47) ने स्काटलैंड के एबर्डीनशायर में बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर जाकर महारानी से मुलाकात की। ट्रस महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल में देश की 15वीं प्रधानमंत्री हैं। उनके शासनकाल में पहले प्रधानमंत्री 1952 में विंस्टन चर्चिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471