
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क के जिला जज के तौर पर नामित किया है। व्हाइट हाउस द्वारा इस संबंध में कानूनी दस्तावेज सीनेट को भेज दिए गए हैं। यदि सीनेट द्वारा सुब्रमण्यम के नाम पर मुहर लगा दी जाती है। तो वो न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सेवा देने वाले पहले दक्षिण एशियाई जज होंगे।
अरुण ने कई अमेरिकी जजों के साथ किया काम
मौजूदा वक्त में सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क में सुस्मान गॉडफ्रे एलएलपी में पार्टनर हैं। यहां वो साल 2007 से काम कर रहे हैं, सुब्रमण्यम ने साल 2006 से 2007 तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग के लिए क्लर्क के तौर पर काम किया। वहीं अमेरिकी जज जेरार्ड ई लिंच के लिए उन्होंने साल 2005 से 2006 तक न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काम किया।
साल 2004 में हासिल की लॉ की डिग्री
सुब्रमण्यम ने साल 2004 से 2005 तक यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर सेकेंड सर्किट में जज डेनिस जैकब्स के लिए लॉ क्लर्क के रूप में भी काम किया है। उन्होंने साल 2004 में कोलंबिया लॉ स्कूल से जेडी और साल 2001 में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री प्राप्त की। नेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन बार एसोसिएशन (NAPABA) ने सुब्रमण्यम को उनके नामांकन के लिए बधाई दी है।