
जम्मू शहर में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मच्छरों से निपटने के दावे कर रहा है, लेकिन व्यवस्था नाकाफी है। नालियों में पानी भरा है और गलियों में गंदगी, इनमें मच्छर पनप रहे हैं। कई इलाके सफाई में पिछड़े हैं, अब तक फॉगिंग नहीं करवाई गई। इससे शहर में डेंगू से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रभावित इलाकों में रिहाड़ी नंबर-1 पर है। बीते दस दिन में यहां डेंगू के 31 मामले सामने आ चुके हैं।
इलाके में पड़ताल की गई तो कई लोग सफाई न होने से नाराज दिखे तो कइयों ने पार्षद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। रिहाड़ी के अलावा सुभाष नगर, पलोड़ा, सरवाल, न्यू प्लॉट, शिव नगर, जानीपुर में भी तेजी से डेंगू फैल रहा है। प्रदेश में अब तक 500 से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं।
डिप्टी मेयर ने भी किया दौरा, नहीं सुधरी व्यवस्था
ओल्ड रिहाड़ी वार्ड-8 के संजीव गुप्ता व अशोक कुमार ने आरोप लगाया कि अभी तक फॉगिंग नहीं करवाई गई। नालियां बंद हैं। गंदगी के ढेर और कई जगह पानी जमा होने से मच्छरों को पनपने में मदद मिल रही है। ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त बनाने के लिए नालियों को लोहे के जंगलों के ढका जाए। हाल ही में क्षेत्र में डिप्टी मेयर ने भी दौरा किया था, लेकिन व्यवस्था नहीं सुधरी।