
मुक्तसर में जल सप्लाई सैनीटेशन कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन का कोटकपूरा रोड जल घर में चल रहा संघर्ष गुरुवार को भी जारी है। एक तरफ जहां करीब दर्जन भर मुलाजिम बुधवार शाम से टंकी पर डटे हैं, वहीं अनेकों कर्मचारी टंकी के नीचे धरनास्थल पर बैठे सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
करीब 12 मुलाजिम बुधवार शाम को कोटकपूरा रोड स्थित वाटर-वर्क्स की टंकी पर जा चढ़े। अगस्त माह का वेतन न मिलने से भड़के मुलाजिमों ने वाटर-वर्क्स पर पक्का मोर्चा डाल दिया था। करीब बारह मुलाजिम टंकी पर चढ़े हुए हैं। वहीं 70-80 मुलाजिम टंकी के नीचे धरना स्थल पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए थे और थाना सदर के एसएचओ जगसीर सिंह सहित पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया था।
सूबा प्रचार सचिव एवं जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह भट्टी ने बताया कि शहर के 138 मुलाजिमों का अगस्त माह का वेतन पेंडिंग है। जबकि सितंबर भी आधा निकल गया है। रोषस्वरुप मुलाजिम शाम करीब सवा चार बजे टंकी पर चढ़े थे। टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन करने वालों में महिला मुलाजिम जसवीर कौर सहित गगनदीप सिंह, गुरमीत सिंह, निर्मल सिंह, मोहना सिंह, मोंटी सिंह, परमिंदर सिंह, जग्गा सिंह, गुरसेवक सिंह, दलजीत सिंह आदि शामिल हैं।
जिला प्रेस सचिव विक्रमजीत सिंह ने बताया कि पांच सितंबर को भी वाटर-वर्क्स में एससी व एक्सईएन खिलाफ धरना दिया था। फिर 9 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया गया। दो बार लिखित आश्वासन देकर विभाग मुकर गया है। हालांकि उनके सर्किल में कई ऐसे मुलाजिम भी हैं जिनका वेतन पिछले तीन माह से नहीं आया था। मगर 9 सितंबर को उनका दो माह का वेतन आ गया है। जबकि अब 138 कच्चे मुलाजिम अगस्त माह का वेतन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एससी व एक्सईएन फंड न आने का रोना रोते रहते हैं। जबकि उनकी विभाग के मोहाली स्थित मुख्य दफ्तर के एचओडी के साथ बात हुई थी तो उन्होंने ये कहा है कि संबंधित एससी तथा एक्सईएन ही फंड जारी करवा सकते हैं। इसलिए जब तक उनका रुका हुआ वेतन जारी नहीं हो जाता वे डटे रहेंगे।