
रेलवे ग्राफ डी भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के पास ब्लू टूथ डिवाइस मिली है जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में सुरक्षा कर्मी विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि बीती 19 सितंबर को रेलवे ग्राफ डी भर्ती परीक्षा में वह बतौर वेन्यू हेड ड्यूटी पर थे। क्वींस स्कूल में परीक्षा चल रही थी। इसी बीच जांच के दौरान पानीपत निवासी एक अभ्यर्थी के कब्जे से ब्लू टूथ डिवाइस मिली जब उससे इस बारे में पूछताछ की गई तो वह सकपका गया। सुरक्षाकर्मी ने इसकी सूचना तुरंत परीक्षा केंद्र के उच्चाधिकारियों को दी।
बताया कि अभ्यर्थी की गतिविधियों को संदिग्ध देखते हुए ही उसकी चेकिंग की गई और साथ ही वह ब्लूटूथ की मदद से नकल कर रहा था। मामले की संगीनता को देखते हुए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।