NIA Raid: PFI मामले में कई राज्यों में NIA और ED की कार्रवाई,

NIA-TEAM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक सहित 10 राज्यों में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। NIA और ED ने इन राज्यों में PFI के राज्य और जिला स्तरीय नेताओं के कार्यालयों सहित घर पर तलाशी अभियान चलाया है। जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई के तहत 100 अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। 

बता दें कि ये NIA की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसके तहत PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जांच एजेंसी द्वारा ये तलाशी आतंकवाद को फंडिंग करने, ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने में शामिल व्यक्तियों के घरों और कार्यालयों में की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, NIA और ED मध्यरात्रि से मलप्पुरम जिले के मंजेरी में PFI अध्यक्ष OMA सलाम के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक NIA, ED और राज्य पुलिस ने 10 राज्यों में PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है। 

जांच एजेंसी की इस कार्रवाई के विरोध में कई जगह PFI और SDPI के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्नाटक के मंगलुरु में NIA की कार्रवाई के खिलाफ PFI और SDPI के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। साथ ही तमिलनाडु के डिंडुगल में NIA की कार्रवाई के विरोध में PFI के 50 से अधिक कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471