
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह बीमार हो गए हैं। उनको गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्लेटलेटस कम होने के चलते फिलहाल उनको आईसीयू में रखा गया है। अभी उनकी डेंगू और कोविड-19 की रिपोर्ट आना शेष है। संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के पिहोवा से विधायक हैं और इस समय हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हैं।
वह दिल्ली में खेल अधिकारियों की बैठक लेने के लिए गए थे। वहां पर बुखार होने के चलते उनको अस्पताल में दाखिल कराया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट किया है कि प्रदेश के खेल राज्यमंत्री के अस्वस्थ होने और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल होने का समाचार मिला। मुझे विश्वास है कि वह जल्द स्वस्थ होकर प्रदेश की जनता की सेवा में दोबारा से उसी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।
भाजपा नेता व पहलवान बबीता फोगाट ने भी फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह के अस्वस्थ होने पर गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में दाखिल होने का समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।