
अंकिता हत्याकांड के विरोध में सोमवार को जिले के कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। गुस्साए युवाओं ने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता आंदोलन जारी रहेगा।
इधर, उत्तराखंड वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा की नगरपालिका अल्मोड़ा में हुई बैठक में अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने और महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति नगरपालिका परिसर में स्थापित करने की मांग उठाई गई। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एके सिकंदर पवार ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश में सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी।
सोमवार को पालिका सभागार में हुई बैठक में वक्ताओं ने मामले की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की मांग उठाई।
इधर, पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना का आश्वासन दिया है। वहां पर सभासद मनोज जोशी, फुलचंद्र महर, रामदास, प्रेमदास, नंद किशोर, चेतन, संजय कुमार, महेश कुमार, किशन वाल्मीकि आदि थे। इधर, आर्यन छात्र संगठन ने चौघानपाटा में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका। वहां पर संगठन के जिलाध्यक्ष कमल कोरंगा, उज्ज्वल जोशी, गौरव भंडारी, भुवन भंडारी, भास्कर गोस्वामी, विनोद भंडारी, हर्षित भंडारी, हिमांशु भट्ट आदि थे। इधर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के आह्वान पर चौघानपाटा में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। वहां पर राज्य अध्यक्ष सुनीता पांडे, सचिव पूनम तिवारी, सह सचिव रजनी पंत, कोषाध्यक्ष राधा नेगी आदि थीं
अंकिता हत्याकांड के विरोध में सोेमेश्वर और भिकियासैंण में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। सोमेश्वर में ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन भंडारी ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने, पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक मदद देने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। वहां पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजू भट्ट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशोर नयाल, युवा ब्लॉक अध्यक्ष भुवन दोसाद, बालम भाकुनी, बबलू अलमिया थे। वहीं, भिकियासैंण में विभिन्न संगठनों ने बाजार में जुलूस निकाला और तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम शिप्रा जोशी पांडे के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपराधियों को शीघ्र फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।