
लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। क्षेत्र में हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई है। इसके अलावा कई गलियों में जलभराव के साथ ही एक कच्चा मकान भी ढह गया है। नदियों व नालों का जलस्तर बढ़ने से तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग चिंतित हैं।
एनएच-74 पर ग्राम मोतियापुरा के पास पानी की उचित निकासी न होने से फतेहगंज रोड पर पानी भर गया है। मोतियापुरा कॉलोनी में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। तहसील प्रशासन ने बारिश के चलते होने वाले नुकसान के आकलन के लिए हल्का पटवारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
एनएच-74 पर भैंसिया मोड़ के पास बारिश के चलते बने गहरे गड्ढे यातायात की व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। दोपहिया और चौपहिया वाहन गड्ढों में फंस रहे हैं जिस कारण वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। इन गड्ढों की न तो एनएचएआई सुध ले रहा है और न ही लोक निर्माण विभाग ने ही गड्ढों का भरान करने की जहमत उठाई है।
बारिश के चलते ग्राम अहमद नगर कॉलोनी में बीती रात्रि करीब एक बजे अशोक कुमार का कच्चा घर ढह गया। घर के अंदर रखे कपड़े और सामान आदि दब गया। गनीमत रही कि घर के अंदर सो रहे परिजन समय रहते बाहर निकल आए थे।