
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा। सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।
अखिलेश यादव से गले मिलकर रोए वरुण गांधी
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वह अखिलेश यादव से गले मिलकर रोए। अनिल अंबानी भी मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं। शरद पवार और अनिल अंबानी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं।
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा सैलाब
सैफई में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सैलाब उमड़ा। अंतिम यात्रा में नेताजी अमर रहे के नारे लगे।मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए गार्ड मेला ग्राउंड में पहुंचे। मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पर लाया गया। कुछ देर में यहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। अंतिम विदाई की तैयारी पूरी कर ली गई है।
धरतीपुत्र के निधन की सूचना पर पहुंचे पहलवान हुए भावुक
पहलवान धर्मबीर यादव निवासी महथा स्टेशन कानपुर देहात ने नम आंखों में आंसू भर करके बताया कि पहली बार जब नेता जी मुख्यमंत्री बने थे उसी दौरान चंदगीराम स्टेडियम में दंगल का कार्यक्रम था उस दंगल में कुश्ती करने का मौका मिला था। पहली कुश्ती हमने बिहार के राजेश के साथ की थी जिसमें हमने राजेश को चंद मिनट में भी हरा दिया था लास्ट की कुश्ती भी हमारे नाम ही हुई। हमारा मुकाबला जम्मू कश्मीर के एक पहलवान से हुआ था जिसे भी हमने चंद मिनटों में ही चित कर दिया था। जिसके बाद नेता जी ने अपने पास बुला कर के हमें चरखा दाव के बारे में बताया था। उसी समय से हमने नेता जी को अपना गुरु मान लिया था और लगातार उनसे संपर्क होता चला आ रहा था। हमारा पुत्र भी पहलवानी करता है नेताजी जैसा महान इंसान अब इस संसार में नहीं आएगा।
इलाहाबाद से आए लालजी यादव पहलवान ने बताया कि हम पहलवानों के लिए नेता जी ने बहुत कुछ किया। जब भी चंदगीराम स्टेडियम में दंगल का कार्यक्रम हुआ उस दौरान हम लोगों का बड़ा सम्मान किया जाता था। नेताजी दंगल में आकर पहलवानों के साथ हाथ मिलाया करते थे, जिसके बाद वह दांवपेच के बारे में भी हम लोगों को जानकारी देते थे। जिससे आज हम लगातार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता होते चले जा रहे हैं।