
पशुलोक स्थित आमबाग निर्मल ब्लॉक ए, बी और सी में बहुमंजिला व्यावसायिक भवनों के निर्माण से परेशान विस्थापित क्षेत्र के लोगों ने विस्थापित समन्वय समिति के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी को एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बहुमंजिला भवनों के निर्माण पर रोक न लगने पर आंदोलन की चेतावनी दी। तहसील में पहुंचे लोगों ने एमडीडीए के खिलाफ नारेबाजी भी की।
विस्थापित समंवय विकास समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी ने बताया न्यायालय के आदेश के बावजूद पशुलोक स्थित आमबाग निर्मल ब्लॉक में बहुमंजिला व्यावसायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। जिससे बांध विस्थापितों के परिवारों को परेशानी हो रही है। उनके मकानों में हवा और धूप आना बंद हो गया है। खुलेआम छह से आठ मंजिला भवन खड़े किए जा रहे हैं।
उन्होंने एसडीएम से अवैध रूप से बनाए जा रहे भवनों के निर्माण पर तुंरत रोक लगाने की मांग की। कहा कि अवैध निर्माण की शिकायत पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारी आते हैं और निर्माणाधीन भवन पर सील लगाकर चले जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से भवन के सील होने के बाद उसमें निर्माण कार्य जारी रहता है।
आरोप है कि एमडीडीए नोटिस देकर खानापूर्ति कर देता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन और एमडीडीए ने जल्द ही अवैध निर्माण नहीं रोका तो वह अवैध निर्माण को खुद ध्वस्त करेंगे। किसी प्रकार की अनहोनी के लिए एमडीडीए के अधिकारी और प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे।