Helicopter Crash in Kedarnath News: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान मंगलवार (18 अक्टूबर, 2022) को बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। एक हेलीकॉप्टर फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था, तभी यह क्रैश हो गया। दर्शन के लिए गए लोगों के साथ यह हादसा केदारनाथ से सिर्फ दो किलामीटर दूर गरुड़चट्टी के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज आवाज के बाद उन्होंने आग का गोला देखा।
#kedarnath,#kedarnathnews,#uttarakhandnews #kedarnathhelicoptercrash, #kedarnathhelicopter ,#kedarnathnews
कैसे हुआ हादसा: स्थानीय लोग बताते हैं कि हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद तेज आवाज के साथ हेलिकॉप्टर आग का गोला बन जमीन पर गिर गया। शरुआती आकलन के मुताबिक माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ है। हादसे के वक्त इलाके में घना कोहरा था। खराब मौसम और फॉग के कारण घटना की आशंका माना जा रहा है कि यह हादसा फॉग और खराब विजिबिलिटी के कारण हुआ है। पहले हेलीकॉप्टर किसी स्थान पर टकराया और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया। हेलीकॉप्टर के गिरते ही उसका इंजन धधक गया और ब्लास्ट हो गया। इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों के चिथड़े उड़ गए हैं। शरीर कहीं पड़ा है और अंग कहीं पड़े हैं।जांच के आदेश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस दुर्घटना को लेकर दुख जताया है। उनके अलावा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी अफसोस जताते हुए कहा है कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। रिटायर्ड विंग कमांडर अनिल गोयल ने बताया कि पहाड़ों में अचानक से मौसम खराब हो जाता है, ऐसे में हेलीकॉप्टर को नियंत्रित करना मुश्किल होता है। पायलट अच्छी तरह से ट्रेंड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय पर पायलट की सूझ-बूझ ही काम आती है।
#kedarnath,#kedarnathnews,#uttarakhandnews #kedarnathhelicoptercrash, #kedarnathhelicopter ,#kedarnathnews , #LatestNews, #HindiNews,#Utaarakhandnews,#UKNEWS, #HarishRawat, #PushkarDhami, #AkhileshYadav, #CMYogi, #PMModi, #Mayawati, #PriyankaGandhi, #OPRajbhar, #JayantChaudhary, #SanjayNishad,#हरीश_रावत, #गरिमा_दसौनी, #मीनाक्षी_शाह, #खरीद_फरोख्त, #कांग्रेस_उत्तराखंड,#kedarnath,#kedarnathnews,#uttarakhandnews #kedarnathhelicoptercrash, #kedarnathhelicopter ,#kedarnathnews