
मध्यप्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कवाॅड (एटीएस) ने तीन राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा के पीएफआई के कोऑर्डिनेटर को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया। इंद्रानगर औरंगाबाद निवासी नासिर नदवी तीनों राज्यों के पीएफआई सदस्यों को केंद्रीय समिति के बड़े नेताओं के साथ समन्वय कराने का जिम्मा निभाता था। इसके पास यही नही किसी राज्य से कब और कितने सदस्यों को ट्रेनिंग कराना है इसका जिम्मा भी था।
दरअसल, एटीएस ने 22 सितम्बर को इंदौर और उज्जैन से पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके विरुद्ध यूएपीए के तहत एटीएस भोपाल में केस दर्ज है। चारों से पूछताछ में नदवी का नाम सामने आया। कोर्ट ने नासिर को 27 अक्टूबर तक एटीएस के हिरासत में सौपा है।
पहले से हिरासत में 12 गिरफ्तार
पीएफआई के 4 सदस्यों को 22 सितम्बर को गिरफ्तार करने के बाद, एटीएस ने पीएफआई के 21 सदस्यों को पूछताछ के लिए उठाया था। सभी के खिलाफ 151 के तहत कार्यवाही की गई थी। इन्हे बाद में जेल भेज दिया गया था। इनमें से 12 सदस्यों को बुधवार को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया। सभी को कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक की एटीएस रिमांड पर सौंप दी है।