
देश में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों का आना जारी है। एक महीने पहले भी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार आए थे। ये खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए शूटर दीपक उर्फ टीनू ने किया है। उसने खुलासा किया है कि उसके पास से बरामद पांच ग्रेनेड से उसे व अन्य को आतंकी वारदात करती थीं।
ये आतंकी वारदातें दिल्ली व पंजाब में होनी थीं। आतंकी वारदातों के लिए इन जगहों पर रैकी हो गई थी। साथ ही बंबीहा-कौशल- यूरोप में बैठे लकी पटियाल के गिरोह के सदस्यों की हत्या करनी थी। इसके लिए साजिश रचने के साथ रैकी की जा रही थी।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की आईसी में तैनात इंस्पेक्टर विक्रम दहिया व एसआई मंजित की टीम ने दीपक को अजमेर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसे दिल्ली लाया जा रहा था। दिल्ली लाने के बाद उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी। दीपक ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसके पास से बरामद ग्रेनेड व पिस्टल पाकिस्तान से आई थीं।
रोहित गोदारा के कहने पर ये हथियार पाकिस्तान से पंजाब आए थे। करीब एक महीने पहले ही दीपक को स्थानीय हैंडलर ने ग्रेनेड व पिस्टल दी थीं। ये भी बताया है कि आतंकी वारदात करने के अलावा विरोधी गिरोह के सदस्यों पर ग्रेनेड से हमला करना था।
वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के समय वह कपूरथला, पंजाब जेल में बंद था। जेल में कनाडा में बैठे गोल्डी बरार व दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लारेंस बिश्नोई के संपर्क में था। दीपक की पंजाबी गायक की हत्या से दो दिन पहले लारेंस बिश्नोई से मोबाइल फोन पर बात हुई थी। गोल्डी बरार से लगातार बात हो रही थी।
गोल्डी बरार व लारेंस बिश्नोई के कहने पर उसने पंजाब गायक की हत्या करने वाले आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराए थे। उसे हथियार पाकिस्तान से हरविंदर उर्फ रिंडा ने भिजवाए थे। आरोपियों को हथियार पंजाब व हरियाणा में दिए गए थे। दीपक ने पंजाबी गायक की हत्या करने वाले को वारदात के बाद छिपने के लिए जगह मुहिया कराने में सहायता की थी।