
विशेषज्ञों ने मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट में सामने आया है कि बीते कुछ महीनों में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।
लेकिन संक्रमण के मामलों में कभी भी उछाल आने की आशंका अभी भी बनी हुई है। विशेषज्ञों ने बताया कि संक्रमण का वायरस अभी भी अफ्रीकी देशों में मौजूद है, जहां वो लंबे वक्त से लोगों को बीमार करता आ रहा है।
बीते दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने एक बयान में कहा था कि मंकीपॉक्स संक्रमण के कारण विश्व के करीब 100 देशों में 29 मौतें दर्ज की गई। जबकि 73,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए। मंकीपॉक्स संक्रमण के मामलों ने इसी साल मई के महीने में जोर पकड़ा था।