Amritsar: जेल में कैदियों को नशा सप्लाई कर रहा था मेडिकल अधिकारी, STF ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा

अमृतसर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केंद्रीय जेल फताहपुर के अंदर अस्पताल में तैनात मेडिकल अधिकारी को गिरफ्तार कर नशे का नेक्सस तोड़ने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ बार्डर जोन के एआईजी रछपाल सिंह की हिदायतों पर विभागीय डीएसपी सिकंदर सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने बुधवार रात कार्रवाई करते हुए जेल में स्पेशल अंडर कवर ऑपरेशन चलाकर एक मेडिकल अधिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मेडिकल अधिकारी से 100 ग्राम हेरोइन, एक हवालाती से 94 ग्राम हेरोइन और दूसरे हवालाती से टच स्क्रीन वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एसएएस नगर मोहाली के एसटीएफ थाना में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। एसटीएफ ने यह पूरी कार्रवाई केंद्रीय जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नवदीप सिंह राजा द्वारा जेल में बुधवार की रात चलाए स्पेशल अंडर कवर ऑपरेशन के बाद की। यह जानकारी जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी ट्विटर पर शेयर की है।

जानकारी के मुताबिक सूचना थी कि जेल के अस्पताल में तैनात मेडिकल अधिकारी डा. दविंदर सिंह कुछ लोगों के साथ मिलकर जेल के अंदर नशे का नेक्सस चला रहा है। यह मेडिकल अधिकारी जेल में बंद बंदियों को हेरोइन सप्लाई करने का धंधा करता है। मामले की जांच के बाद डीएसपी जेल राजा ने जेल में एक बंदी तरसेम सिंह निवासी अटारी को काबू कर उसके कब्जे से 94 ग्राम हेरोइन बरामद की। 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने यह हेरोइन जेल के अस्पताल में तैनात मेडिकल अधिकारी दविंदर सिंह से ली थी। जिसके बाद इस मेडिकल अधिकारी को काबू कर उसके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली गई। जेल के अधिकारियों ने इस अंडर कवर आपरेशन के दौरान रामतीर्थ रोड स्थित पाल एवेन्यू निवासी सुखप्रीत सिंह पुत्र लवप्रीत सिंह को काबू करके उसके कब्जे से उसके कब्जे से एक टच मोबाइल फोन बरामद कर लिया। 

बार्डर जोन एसटीएफ के एआईजी रछपाल सिंह के पास इसकी सूचना पहुंचने के बाद डीएसपी सिकंदर सिंह के मार्ग दर्शन में सब-इंस्पेक्टर सुमीत सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ थाना एसएएस नगर मोहाली में केस दर्ज करवाने के बाद अधिकारियों ने आरोपियों को अदालत में पेश किए जाने को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। 

एसटीएफ ने दस दिन पहले जेल के हेड वार्डर और वार्डन को भी किया था गिरफ्तार
एसटीएफ के एआईईजी रछपाल सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल में नशे का नेक्सस बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। क्योंकि इससे पहले एसटीएफ की टीम दस पहले कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जेल के हेड वार्डर सरहाली के गांव बिल्लियांवाला निवासी रछपाल सिंह को 35 ग्राम हेरोइन तथा वार्डन सुबेग सिंह को भी गिरफ्तार किया था। यह लोग भी जेल के अंदर नशे का नेक्सस चला रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471