Rishi Sunak: पद ग्रहण करते ही परेशानी में सुनक, पुराना वीडियो हुआ वायरल

भारतवंशी ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बने अभी एक ही दिन बीता है, लेकिन अब उनके सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। सुनक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ नकारात्मक जवाब देते हुए देखा जा रहा है। 

वायरल हो रहा वीडियो इसी साल 25 अगस्त का है, जिसे टॉक टीवी द्वारा एक साक्षात्कार के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। तब सुनक प्रधानमंत्री बनने की रेस में थे। इस दौरान सुनक से पूछा गया कि क्या ट्रांसवुमन एक महिला है? इसके जवाब में सुनक कहते हैं नहीं वह ट्रांसवुमन को महिला नहीं मानते। 

वायरल वीडियो से पहले LGBT समुदाय के लिए क्या बोले थे सुनक 
इस वीडियो के वायरल होने से पहले सुनक का रुख LGBT समुदाय के लिए काफी सकारात्मक था। उन्होंने कहा था कि ट्रांस लोगों के खिलाफ पूर्वाग्रह गलत है।” LGBT+ कंजर्वेटिव उन्हें “लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांस-कंजर्वेटिव कहते हैं और उनका समर्थन करते हैं। संगठन की वेबसाइट पर सुनक के बयान में कहा गया है, कंजर्वेटिव पार्टी समाज में हर किसी के लिए एक स्वागत करने वाला परिवार है, चाहे वे कोई भी हों और उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो।

लुधियाना में मनाया गया जश्न 
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा तो लुधियाना में रहने वाले उनके रिश्तेदार खुशी से झूम उठे। आस पड़ोस में मिठाई बांटी। बेरी परिवार ने इसे ऐतिहासिक पल बताया। लुधियाना में शराब और कपड़े के बड़े कारोबारी अजय और रजत बेरी ने बताया कि सुनक के दादा पांच भाई हैं। हम सबसे छोटे दादा की बेटी के पुत्र हैं। अजय ने बताया कि उनके दादा व ऋषि के दादा सगे भाई हैं। ऐसे में सुनक उनके चचेरे भाई हैं। अक्सर उनसे बात होती रहती है। ऋषि लुधियाना भी आते रहे हैं। सुनक के नाना रघुवीर सेन बेरी लुधियाना के आलमगीर के नजदीक गांव जसोवाल सूदा के रहने वाले थे और इसी गांव में बेरी परिवार के बड़े बुजुर्गों का जन्म हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471