UP: ‘टाइगर’ का हमला तेज, जूनियर डॉक्टर आईसीयू में भर्ती, 12 नए रोगी डेंगू संक्रमित

कानपुर में डेंगू फैलाने वाले टाइगर मच्छर (एडीज एजिप्टाई) ने हमला तेज कर दिया है। गुरुवार को 22 रोगियों की डेंगू पॉजीटिव रिपोर्ट दी है। इनमें 12 संक्रमित नगर के हैं। इन संक्रमितों के अलावा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग का एक जूनियर डॉक्टर भी डेंगू की चपेट में आ गया है। उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है।

अन्य डेंगू रोगी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। डेंगू के संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। डेंगू के कुछ रोगियों के गुर्दे और लिवर पर भी असर आ रहा है। रोगियों का प्लेटलेट्स काउंट तेजी से घट रहा है। इससे उन्हें प्लेटलेट्स दी जा रही हैं। हैलट समेत निजी क्षेत्र के ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है।

एसीएमओ संचारी रोग डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि जहां संक्रमित मिल रहे हैं, वहां मलेरिया विभाग की टीम भेज कर सोर्स रिडक्शन कराया जा रहा है। नगर में इस वर्ष जनवरी से अब तक 112 डेंगू संक्रमित मिले हैं। इनमें नगरीय क्षेत्रों के सौ और ग्रामीण इलाकों के 12 संक्रमित हैं। नगर में इस समय डेंगू एक्टिव केस की संख्या 47 हो गई है।

नगर के 20 मोहल्लों में डेंगू संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की संख्या बढ़नी लगी है। शिवराजपुर की वंदना (40) पुत्री राजकुमार, गुलशन (18) पुत्र राजेंद्र , आकाश (22) पुत्र रामचरण को डेंगू की पुष्टि हुई है।

इनके अलावा विनायकपुर के महेंद्र (32) पुत्र समीर कुमार , केशवनगर भूमि गुप्ता (20) पुत्री अरुण कुमार गुप्ता , मंधना के भूपेंद्र (9) पुत्र आवंतिका यादव, आवास विकास हंसपुरम के अनुराग सचान (35) पुत्र अश्विनी कुमार, पनकी के अखिल कुमार (16)  पुत्र सरिता सिंह, कल्याणपुर के आराध्य (10) पुत्र रवींद्र प्रताप सिंह शामिल हैं।

निजी पैथोलॉजी डेंगू पॉजीटिव का सैंपल भेजें
निजी पैथोलॉजियों में डेंगू और स्वाइन फ्लू (एच1एन1) निकलने वाले रोगियों का एक सैंपल जांच के लिए उर्सला और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भी भेजा जाएगा। इस संबंध में सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *