
लखनऊ में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। बुधवार को 42 नए लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल सरकारी अस्पतालों में 35 डेंगू मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। हालांकि कुल 288 बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व हैं।
यहां मिले इतने मरीज
सबसे ज्यादा 5 मरीज अलीगंज में मिले हैं। ऐशबाग में 3, इंदिरा नगर में 4, एनके रोड में 4, टुडिया गंज में 3, चिनहट में 4, रेड क्रॉस में 4, सिल्वर जुबली में 4, काकोरी में 3, मलिहाबाद में 2, बीकेटी में 2, इटौंजा में 2 केस मिले हैं। वही 3 हजार 104 घरों में टीम ने सर्वेक्षण किया हैं। वही 6 घरों को नोटिस जारी हुई हैं।
शहर के अलग-अलग इलाकों में दवा का छिड़काव
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब मच्छरों को मारने में लगाए गए हैं। मच्छरों के खात्मे के लिए एंटीलार्वा का छिड़काव करा रहे हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में नगर निगम, मलेरिया विभाग की टीम मच्छरों के सफाए में लगाई गई हैं।