
मध्यप्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट अगले साल जनवरी में होगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को एक दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। वह प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर निवेशकों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीस से अधिक इन्वेस्टर्स से निवेश के अवसरों और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री मुंबई पहुंच गए हैं। वह दिनभर में अलग-अलग बैठकों में निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे। फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरर्स के CEO के साथ राउंडटेबल पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ताज प्रेसिडेंट में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी-सीईओ डॉ. अनीश शाह, हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी और धनराज नाथवानी शामिल रहेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर में सीईएटी के एमडी अनंत गोयनका से चर्चा करेंगे। इसके बाद फार्मा के निवेशकों के साथ राउंड टेबल चर्चा करेंगे। बैठक में यूएस फार्मा के सीएमडी तपन सांघवी, चेमेरिक्स लाइफ साइंसेस के डायरेक्टर एके मिश्रा, इंक्यूबे एथिकल फार्मा के एमडी मेहुल शाह, गुफिक बायोसाइंसेस के सीएमडी जयेश चोकसी, पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन डॉ स्वाती पीरामल शामिल रहेंगी। 
इसके अलावा मुख्यमंत्री चार बजे वन-टू-वन बैठक करेंगे। बैठक में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीईओ सुधीर सीतापति, एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन सुश्री निसाबा, गोदरेज पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के चेयरमैन आनंद देशपांडे, एलेम्बिक फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर शौनक अमीन, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी, सन फार्मास्युटिकल्स के फाउंडर-एमडी दिलीप सांघवी, पंचशील रियल्टी के चेयरमैन अतुल चोरडिया, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, पीएंडजी इंडिया के सीईओ एमडी एल.वी. वैद्यनाथन, लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ-एमडी एस एन सुब्रह्मण्यन रहेंगे। रात 8 बजे सीएम शिवराज मुंबई से भोपाल के लिए होंगे रवाना।