
राजधानी भोपाल में आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के रिकवरी मैनेजर राहुल राय के अपहरण के मामले का खुलासा हो गया है। अपहरण और किसी ने नहीं बल्कि उसके ही मामा ने किया था। उसने दो लोगों को 50 हजार रुपये देने का वादा कर साजिश में शामिल किया था। फिर राहुल की मां को फोन करवाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती देने की मांग की थी। वहीं, दूसरी ओर वह खुद ही मां के साथ रिपोर्ट कराने थाने भी पहुंचा था। पुलिस ने शनिवार को मामले में रिकवरी मैनेजर के मामा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय राहुल राय परिवार के साथ कटारा हिल्स में रहता है। वह एमपी नगर स्थित ICICI बैंक में रिकवरी मैनेजर है। रातीबड़ पुलिस को राहुल दोपहर में भोपाल और सीहोर की बॉर्डर पर जंगल में बेसुध मिला था। राहुल रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह बैंक पहुंचा था। दोपहर में हंसराज और आदित्य उसके पास पहुंचे> बैंक ऑफ इंडिया रातीबड़ शाखा में लोन मंजूर नहीं होने की बात कही। वह राहुल राय को मदद करने के लिए अपने साथ लेकर गए थे।
लोहे की रॉड से हमला कर बेसुध किया
रातीबड़ में आदित्य ने राहुल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। इससे वह बेसुध हो गया। आरोपियों ने रस्सी से उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। इसके बाद राहुल राय की मां को फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। पैसा का इंतजाम नहीं होने का पता चलने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। राहुल की मां को फोन आने पर उन्होंने पुलिस और अनुपम दास को सूचना दी। अनुपम अपनी बहन के साथ थाने में था। उसे यकीन था कि राहुल की मौत हो चुकी है। इस बीच पुलिस ने बेसुध राहुल को अस्पताल में भर्ती करा दिया। राहुल ने देर रात होश आने पर पूरी कहानी बता दी। पुलिस ने हंसराज को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसने ही पूरी योजना का खुलासा कर दिया।
प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में नुकसान की भरपाई चाहते थे आरोपी
अनुपम और हंसराज को प्रापर्टी डीलिंग के काम में घाटा हो गया था। हंसराज ने अनुपम से पैसे मांगे थे। उसने अपने भांजे के अपहरण की योजना बनाई। उसने हंसराज को बताया कि उसके जीजा बैंक में थे। उनका निधन हो गया। उसकी बहन के पास बहुत पैसा है। फिरौती की रकम से दोनों का कर्ज उतर जाएगा, लेकिन उनकी योजना फेल हो गई। पुलिस ने राहुल के अपहरण के मामले में उसके मामा अनुपम दास और हंसराज वर्मा एवं आदित्य चौरसिया को गिरफ्तार किया है।