
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ईटानगर के होलांगी में पहले ग्रीनफील्ड डोनी पोलो हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। फरवरी, 2019 में इस हवाईअड्डे का शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री ने किया था, लेकिन बीच में कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद एयरपोर्ट का काम बहुत कम समय में पूरा किया गया है।
डोनी पोलो हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश के लिए तीसरा हवाई अड्डा होगा, जिसके बाद उत्तर-पूर्व में कुल हवाईअड्डों की संख्या 16 हो जाएगी। 1947 से 2014 तक उत्तर-पूर्व में केवल 9 हवाई अड्डे बनाए गए थे। तब से आठ साल की छोटी सी अवधि में मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में 7 हवाईअड्डे बनाए हैं।
पूर्वोत्तर के राज्यों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर पीएम मोदी के विशेष जोर के कारण क्षेत्र में हवाई अड्डों का यह तेजी से विकास संभव हो पाया है। उत्तर-पूर्व में विमानों की आवाजाही में भी 2014 के बाद से 113% की वृद्धि देखी गई है।