EXCLUSIVE:-देहरादून: पुलिस से बेखौफ बदमाशों की करतूत — दून अस्पताल के बाहर युवक को मारी गोली, SSP ऑफिस से कुछ दूरी पर वारदात

देहरादून में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। शनिवार देर रात बदमाशों ने एसएसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर दून अस्पताल के बाहर एक युवक पर गोली चला दी। यह घटना उस वक्त हुई जब दो गुटों के बीच पहले से चल रहे विवाद का सिलसिला अस्पताल तक पहुंच गया। गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इतनी संवेदनशील जगह पर वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, 18 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित एक कैंटीन के पास दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद में एक पक्ष के आयुष्मान कौशिक, दिशांत सिंह राणा (निवासी होसला, उत्तरकाशी) और माही (निवासी राजपुर रोड, देहरादून) घायल हो गए। उपचार के लिए ये तीनों देर रात दून अस्पताल पहुंचे।

उधर, झगड़े में शामिल दूसरे पक्ष के नृपेंद्र धामा, निवासी बागपत (उत्तर प्रदेश), भी अपने साथियों के साथ उपचार के लिए अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों का आमना-सामना हुआ और कहासुनी फिर से शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नृपेंद्र धामा के साथ आए बदमाशों ने दून अस्पताल के बाहर ही दिशांत सिंह राणा पर गोली चला दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं और फरार बदमाशों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना एसएसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर राजधानी के बीचोंबीच, अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह गोली चल सकती है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

यह वारदात साफ दिखाती है कि देहरादून में बदमाश अब पुलिस से बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। राजधानी में बढ़ती ऐसी घटनाओं से लोगों में दहशत है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है।

देहरादून, #दूनअस्पताल, #गोलीकांड, #पुलिससेबेखौफ, #अपराध, #देहरादूनसमाचार, #उत्तराखंड, #कानूनव्यवस्था, #एसएसपीऑफिस, #दिशांतसिंहराणा, #राजपुर, #कैनालरोड, #दूनहॉस्पिटल, #देहरादूनक्राइम, #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471