
थार ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, दीपावली पर आराघर में हुआ बड़ा हादसा, चालक मोहम्मद उमर गिरफ्तार
देहरादून। दीपावली की रात राजधानी दून में बड़ा हादसा हो गया। आराघर टी-जंक्शन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बेकाबू थार गाड़ी ने ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने थार चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर, निवासी ईसी रोड, डालनवाला, को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रविवार तड़के करीब 3:45 बजे की है, जब आराघर टी-जंक्शन पर सिपाही सुगनपाल, सचिन और कमला प्रसाद वाहन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान तेज रफ्तार थार कार ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। हादसे में तीनों पुलिसकर्मी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, थार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया। आरोपी मोहम्मद उमर से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और नशे में होने की आशंका भी जताई जा रही है।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में रोष है। दीपावली जैसे पर्व पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
#देहरादून, #आराघरहादसा, #थारकार, #पुलिसकर्मीघायल, #मोहम्मदउमरगिरफ्तार, #दीपावलीहादसा, #देहरादूनपुलिस, #वाहनचेकिंग, #ट्रैफिकहादसा, #सिनर्जीअस्पताल