कनाडा और मनीला के आतंकियों के इशारे पर गैंगस्टरों को हथियारों की खेप देने जा रहे एक गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। अमृतसर-तरनतारन रोड पर स्थित गांव रसूलपुर की नहर के पास दबिश के दौरान चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। आरोपियों के कब्जे से छह पिस्तौल, मैगजीन और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।
सीआई को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियारों के साथ रसूलपुर नगर के पास पहुंच रहे हैं। इन लोगों को हथियार आगे सप्लाई करने थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को रसूलपुर के पास दबोच लिया। पकड़े गए सदस्यों ने बताया कि कनाडा के आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और मनीला के आतंकी मनप्रीत सिंह उर्फ मीता के इशारे पर गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई देने जा रहे थे। पुलिस ने फिरोजपुर के बहराम गांव निवासी अजय, पिपल उर्फ अर्श, मल्लांवाला गांव के जोड़ा, बसंती चंबेवाली गांव के पतरस, सुखजिंदर सिंह उर्फ सुखा, रणजोध सिंह, अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला, मनीला निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मीता समेत अन्य दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस के आला अधिकारी मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा कर सकते हैं।