
लखनपुर में पशुपालन विभाग की रिंडरपेस्ट चेक पोस्ट पर बरती जा रही लापरवाही के बीच जम्मू-कश्मीर में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेश के बाहर भेजे गए मुर्गों के पांच सैंपलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद विभाग में भी हड़कंप मच गया है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि यह सैंपल किस इलाके से लिए गए थे, लेकिन जम्मू संभाग में बर्ड फ्लू की तस्दीक के बाद सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।
लखनपुर में पशुपालन विभाग की रिंडरपेस्ट चेकपोस्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाली पोल्ट्री की जांच में बड़ी लापरवाही को अमर उजाला ने उजागर किया था। बर्ड फ्लू के लिए सर्दी का सीजन बेहद संवेदनशील होता है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में बिना जांच के मुर्गे और चूजे आने से बर्ड फ्लू का खतरा और भी बढ़ गया है।
पोल्ट्री आपूर्ति को लेकर खास तौर पर उन इलाकों से चूजे और मुर्गे लाने के निर्देश हैं, जहां कोई बीमारी नहीं है। इसकी बाकायदा जांच और सत्यापन करने के बाद ही वाहन पर माल लोड होना चाहिए, लेकिन पोल्ट्री सप्लायर और विभागीय मिलीभगत से जांच की प्रक्रिया को बाईपास कर दिया जाता है।
विभाग की निदेशक डॉ. शुभ्रा शर्मा का कहना है कि जम्मू संभाग से प्रदेश के बाहर लैब में जांच के लिए भेजे गए पांच मुर्गों में बर्ड फ्लू पाया गया है। इनके सैंपल कहां से भेजे गए थे यह जांच करवाई जा रही है, साथ ही अमले को अलर्ट कर दिया गया है। जिला स्तर पर भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।