
उन्नाव में डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू पर लगाम नहीं लग पा रहा है। दिन पर दिन डेंगू के मामले बढ़ने से अब हालत बेकाबू हो रहे हैं। आज फिर से 11 केस सामने आए हैं।
डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों पर डीएम ने फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिले में पिछले तीन दिन में डेंगू के 25 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गंजमुरादाबाद में 1, अचलगंज में 2, नवाबगंज में 1, उन्नाव शहर में 3, सफीपुर में 1, बांगरमऊ में 2 लोग डेंगू से पीड़ित मिले हैं। जिले में अब तक 170 लोग डेंगू से संक्रमित पाए जा चुके हैं। सीएमओ डॉक्टर सत्यप्रकाश ने बताया की प्रत्येक डेंगू संक्रमित के घर के आसपास निरोधात्मक कार्रवाई कर दी गई है।
जिला अस्पताल में खामियों को सुधारने के उद्देश्य से लगातार डीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक निरीक्षण कर रहे हैं। उन्नाव में भी डीएम ने बीते दिनों दो बार निरीक्षण किया बावजूद स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। सीएमओ हर बार जांच कर कार्रवाई की बात करते हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है।
रैपिड किट से डेंगू की जांच
जिले में सरकारी अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। प्राइवेट लैब में रैपिड किट से डेंगू की जांच की जाती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग को प्राइवेट लैब की जांच पर भरोसा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग मैक एलाइजा रिपोर्ट के आधार पर ही डेंगू की पुष्टि करता है। यह जांच सुविधा लखनऊ और कानपुर में उपलब्ध है।