
सरहद पर चौकस प्रहरियों ने अमृतसर के अजनाला और तरनतारन में 2 ड्रोन (हैक्साकॉप्टर) गिराकर 9.780 किलो हेरोइन बरामद की। अजनाला में 2 महिला प्रहरियों प्रीति और भाग्यश्री ने 25 राउंड फायर कर 18 किलो वजनी ड्रोन गिराया। वहीं, तरनतारन की घटना के संबंध में बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात 10.05 बजे पाकिस्तान से सटे गांव कैलाश हवेलियां के पास तैनात 101 बटालियन के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी।
चौकस जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला और फायरिंग कर 8 फीट ऊंचा हैक्साकॉप्टर ड्रोन मार गिराया। इसका वजन करीब 24 किलोग्राम है। ड्रोन से लाई गई 6.670 किलो हेरोइन बरामद हुई है। अजनाला में रात 10:47 बजे महिला प्रहरियों ने सरहद पार से आए ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सुबह मौके से हैक्साकॉप्टर व 3.110 किलो हेरोइन बरामद हुई। ड्रोन के मामले में यह पहली बड़ी कार्रवाई है जिसे महिला प्रहरियों ने अंजाम दिया है।
पाकिस्तानी तस्करों के हैक्साकॉप्टर ड्रोन को मार गिराने वाली बीएसएफ की प्रहरियों प्रीति और भाग्यश्री को पठानकोट के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। डीआईजी ने कहा कि इनकी कामयाबी देश और फोर्स के लिए गर्व की बात है। आला अफसरों को इनका सम्मान करने के लिए लिखा जाएगा।
ड्रोन को मार गिराएगी सेना की यह चील
औली (उत्तराखंड)| सेना ने ड्रोन का शिकार करने के लिए अर्जुन नाम की चील को प्रशिक्षित किया है। अमेरिका के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास में चील का इस्तेमाल कर दिखाया गया। ड्रोन देख अलर्ट करने के लिए कुत्तों को भी तैयार किया है।
ममदोट में 5 राइफलें, 5 पिस्टल, 9 मैगजीन बरामद
सरहद पार से ड्रोन के जरिए हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी तेज हो गई है। मंगलवार दोपहर 12:30 बजे काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने चेक पोस्ट दोना तेलु मल में दबिश देकर सीमा पार से ड्रोन से भेजी 5 असाल्ट राइफलें, इनके 4 मैगजीन, 5 पिस्टल व 5 मैगजीन बरामद किए। ये हथियार गुरजंट सिंह (वाहका सदर, फिरोजपुर) की भूमि में बरामद किए गए। इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।