MCD Elections : प्रचार के अंतिम दौर में आक्रामक हुआ भाजपा का अभियान, 

दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार जैसा नजारा है वैसा शायद पहले कभी नहीं रहा। निगम में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा ने इतनी ताकत कभी नहीं लगाई थी। पार्षद उम्मीदवारों का प्रचार करने और उनकी तरफ से वोट मांगने के लिए भाजपा के मंत्री और मुख्यमंत्री तक गली-मुहल्लों में सभाएं कर रहे हैं। आप अपने काम के आधार पर निगम की सत्ता में सेंध लगाना चाहती है जबकि भाजपा उस पर आरोपों की बौछार करके अपना कब्जा बरकरार रखना चाह रही है। प्रचार अब तेजी से अंतिम दौर की ओर है। बस आज और कल का ही दिन बचा है। ऐसे में कोई पार्टी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही। प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा का अभियान आक्रामक हो चला है। 

मास्टर प्लान 2041 पर होगा काम: पुरी 
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को रिहायशी इलाकों के कायाकल्प का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि एमसीडी की सत्ता हासिल होने पर दिल्ली के गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए भाजपा मास्टर प्लान 2041 लाएगी। 

इसमें फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) दो गुना होगा। आवास के साथ पार्किंग सुविधा भी बेहतर होगी। लैंड पूलिंग पॉलिसी, प्रधानमंत्री उदय समेत जहां झुग्गी वहीं मकान योजना से हर दिल्लीवासी को आवास मुहैया कराया जाएगा। लैंड पूलिंग की समस्या खत्म खत्म करने के लिए भाजपा संसद में जल्द ही विधेयक भी लाएगी। 

पुरी ने बताया कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने ईडब्ल्यूएस के करीब तीन हजार फ्लैट लोगों को दिए। इसी तरह के फ्लैट जेलरवाला बाग में बनेंगे। अनधिकृत कालोनियों को भी अधिकृत किया जाएगा। मोदी सरकार गरीब एवं मध्यम वर्ग की आवास की समस्याओं का समाधान करने के लिए कटिबद्ध है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मकान दिया जाएगा।

पुरी ने बताया कि 1970-80 के दशक के दौरान डीडीए और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट छोटे थे। पार्किंग का भी उचित इंतजाम नहीं था। परिवार बढ़ने से अब लोगों का पार्किंग व कमरे की परेशानी हो रही है, इसीलिए मास्टर प्लान 2041 से मध्यम वर्ग को राहत दिलाई जाएगी। एमसीडी चुनाव जीतने पर  भाजपा पुनर्विकास की नई परिभाषा लिखेगी।

केजरीवाल ने कहा- काम रोकने नहीं, करने वालों को चुनेगी दिल्ली 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मलकागंज में पहला रोड शो निकाला। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि जनता काम रोकने वालों की जगह काम करने वालों को चुनेगी। केजरीवाल ने कहा, बीते सात सालों में भाजपा व केंद्र सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी प्रोजेक्ट व योगशाला समेत दिल्ली सरकार के कई कामाें को रोका है। 15 साल निगम में राज करने के बाद भी भाजपा के पास गिनाने के लिए एक भी काम नहीं है, जबकि दिल्ली सरकार ने वह सभी काम कर दिखाए हैं, जिनका वादा किया था। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मलकागंज में पहला रोड शो निकाला। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चारों तरफ कूड़ा देखकर मेरा दिल रो पड़ता है।

एमसीडी भाजपा के पास होने से वह मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर सकते। दिल्ली की जनता ने आप को स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी की जिम्मेदारी दी, यह सब ठीक कर दिया, जबकि भाजपा को जनता ने एक ही काम सफाई करने का सौंपा था, लेकिन 15 साल में वे दिल्ली को साफ नहीं कर पाए। यही वजह है कि आज प्रचार के लिए भाजपा को 17 केंद्रीय मंत्री और सात मुख्यमंत्री उतारने पड़े हैं। ये काम करते तो ऐसा नहीं होता। दिल्ली सरकार व  एमसीडी की सड़कों-नालों को लेकर बड़ा संशय रहता था, लेकिन अब एमसीडी में भी आप सरकार होगी तो सरकार, विधायक और पार्षद मिलकर काम करेंगे। जबकि भाजपा का पार्षद चुनने पर वह पांच साल फिर कुछ नहीं करेंगे।

दिल्ली को प्रदूषण और कचरा मुक्त करेगी कांग्रेस
राजधानी को प्रदूषण, कचरा और महामारी मुक्त बनाने के वादों के साथ कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। साथ ही मेरी चमकती दिल्ली बनाने का दावा किया। घोषणा पत्र में शिक्षा, पानी, हाउस टैक्स, स्वास्थ्य सहायता योजना और निगम अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी में तब्दील करने सहित 18 अहम बिंदुओं को शामिल किया गया है। प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रदेश प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत सहित पार्टी के अन्य नेता भी पर मौजूद थे। 

प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता शीला दीक्षित के शासनकाल को याद कर रही है। कांग्रेस ने दोबारा मेरी चमकती दिल्ली बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण के साथ साथ राजनीतिक और सांप्रदायिक प्रदूषण को भी खत्म करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम में बीते 15 साल से काबिज भाजपा और प्रदेश की केजरीवाल सरकार ने 8 वर्षों के शासनकाल में दिल्ली के विकास को ध्वस्त कर प्रदूषित और कूड़े के पहाड़ों के लिए यादगार बना दिया है। पिछला हाउस टैक्स माफ अगला हाफ, गांव के अलावा 32 गज से कम क्षेत्र के फ्लैट का पूर्ण माफ करने की नीति कांग्रेस लागू करेगी। कमजोर वर्ग के घरों में मुफ्त आरओ देंगे, इससे सालाना 10 हजार रुपये की राहत मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471